काशीपुर। दहेज के लिए विवाहिता का मानसिक उत्पीड़न करते हुए मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आर्य नगर निवासी कीर्ति कुमारी पुत्री स्व. योगेन्द्र तिवारी ने महिला हैल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल 2013 को उसका विवाह मूलतः बिहार व हाल में साकेत विहार नई दिल्ली निवासी ब्रजेश पांडे पुत्र सुरेश पांडे के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि विवाह में दिये गये सामान से नाखुश पति ब्रजेश पांडेे, ससुर सुरेश पांडेे, जेठ मिथलेश पांडे व सुबोध पांडे, जेठानी बबीता व सुहानी तथा विवाहित ननद किरन, नीलू व मुटूश और देवर गोपाल कम दहेज का ताना देते हुए मानसिक रूप से उसका उत्पीड़न करते हुए मारपीट व गालीगलौच करने लगे। आरोप है कि अप्रैल 2020 में एक बाइक व परिवार में सभी के लिए सोने की चैन की डिमांड रखते हुए विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। तीन महीने बाद वह मायके से ससुराल पहुंची तब भी ससुरालियों का रवैया नहीं बदला। विवाहिता ने पति पर अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखने तथा ससुर पर बदनीयती से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।