काशीपुर। क्षेत्र में पिछले काफी समय से तेंदुओं का आतंक छाया है और अब बाघ द्वारा पतरामपुर रेंज के दुर्गापुर किलावली गांव में बाघ के द्वारा दो गायों पर हमला करने का मामला सामने आया है।
कुंडा थाने की गढ़ीनेगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर किलावली निवासी चेतन कुमार के पिता रामकुमार अपनी गायों को चराने ढेला नदी की तरफ गए थे, तभी वहां अचानक बाघ ने गायों पर हमला कर दिया। हमले में चेतन कुमार की दो गाय घायल हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और काशीपुर से पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची तथा दोनों गायों का उपचार किया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं जिससे कि आम इंसान से लेकर मवेशी तक सुरक्षित हो सके। चेतन कुमार ने बताया कि उनके पिता रामकुमार अपनी दोनों गायों को चराने के लिए जंगल में ले गए थे तभी वहां जाना था बाघ ने दोनों गायों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पशु चिकित्सक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों गायों के एक से डेढ़ इंच तक गहरे घाव हैं जिनमें से एक गाय के टांके भी आए हैं।