काशीपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेकडाउन एवं वारंटियांे, संदिग्धों की धरपकड़ हेतु अभियान के अनुपालन मंे पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा धारा 60 ईएक्स का वारंटी वंशा पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम किलावली, काली उर्फ बलवीर पुत्र कहर सिंह निवासी दुर्गापुर तथा धारा 138 एनआई का वारंटी संदीप कुमार पुत्र हरवंश लाल निवासी ग्राम हल्दुआ साहू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाश देव, मनोहर चन्द, कां. मनोज जोशी व जितेन्द्र चौहान शामिल हैं।