Aaj Ki Kiran

तलाक दो नहीं तो न्यूड होकर सड़क पर निकलूंगी, नाराज पत्नी ने पति को धमकाया

Spread the love



नई दिल्ली। तलाक के कई अजीबोगरीब मामले दुनियाभर से आते रहते हैं, हालांकि भारत समेत कई देशों में तलाक से संबंधित कानून भी बनाए गए हैं। इसी बीच सऊदी अरब से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा। जब उसके पति ने इनकार कर दिया तो महिला ने धमकी दे डाली। महिला ने अपने पति से कहा कि तलाक दे दो नहीं तो मैं न्यूड होकर सड़क पर निकल जाऊंगी।
दरअसल, यह घटना सऊदी अरब के एक शहर की है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया फिर यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तलाक की नौबत आ गई। पति तलाक के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने दूसरा तरीका अपनाया। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि तलाक की नौबत दोनों के बीच किन वजहों से आई।
बताया जाता है कि महिला ने अपने पति को धमकाया कि अगर वह तलाक के लिए राजी नहीं होगा तो वह सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। इसके बाद पति की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार उसे तलाक देना पड़ा। हालांकि बाद में पति शरिया कोर्ट भी गया और उसने कोर्ट में केस दायर करते हुए तलाक रद्द करने की अर्जी दायर की।
पति ने कोर्ट में कहा कि यह तलाक उसकी इच्छा के विरुद्ध था, उसने तलाक की पूरी कहानी कोर्ट में सुनाई लेकिन वहां उसका काम नहीं बन पाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब में हाल ही में तलाक के मामलों में भारी बढ़त देखी गई है। वहां हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आते हैं। फिलहाल तलाक का यह मामला वहां चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *