-पुलिस कर रही जांच, 14 साल के लड़के के पास तमंचा कहां से आया
मेरठ। एक सेल्फी सुसाइड की वजह बन सकती है। मेरठ में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में नाबालिग युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा। खेल-खेल में तमंचे का ट्रिगर दब गया और जिंदगी का दी एंड हो गया। यह मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है, जहां ओवैस नाम का 14 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ सेल्फी ले रहा था। हाथ में तमंचा और दिल में उभरती हुई जवानी का जोश उसकी मौत की वजह बन बैठा। दरअसल ओवैस घर के बाहर गली में अपने दोस्त के साथ बैठकर हाथ में तमंचा लेकर सेल्फी ले रहा था। खेल खेल में न जाने कब तमंचे का ट्रिगर दब गया और ओवैस के सिर में गोली लग गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ओवैस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
इस घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस से घटना के संबंध में पूछने पर पता चला कि दो दोस्त सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गोली चली और ओवैस की मौत हो गई। पुलिस ने उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उसका अपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि चोरी के मामले में कुछ समय पहले ही जेल गया था। वही ओवैस के पिता ने सेल्फी के चक्कर में जान जाने की बात कहते हुए थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसके बाद भी पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि 14 साल के लड़के के पास तमंचा कहां से आया। इसी मामले को लेकर पुलिस भी हैरत में है। फिलहाल पुलिस उवैस तक तमंचा पहुंचाने वाले की तलाश में जुटी है।