काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।
जानकारी के अनुसार एसआई नवीन बुधनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मानपुर रोड पर नौगजा पुलिया के पास दो संदिग्ध लोग घूमते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान एक के पास तमंचा मय कारतूस व दूसरे के पास चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में एक ने अपना नाम
कैलाश सैनी पुत्र राम बाबू सैनी निवासी निकट नागनाथ मंदिर मौहल्ला पक्काकोट व दूसरे ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र राम किशोर निवासी वाल्मीकि कालोनी मौहल्ला महेशपुरा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई नवीन बुधनी, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल शामिल रहे।