तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में नौगजा कब्रिस्तान के पास खड़े युवक आकाश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी आलोक अस्पताल के सामने वाली गली द्रोणासागर पार्क के पास थाना आईटीआई को एक अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि एक युवक नौगजा पीर बाबा के कब्रिस्तान के पास अवैध हथियारों से लैस खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ काशीपुर कोतवाली तथा थाना आईटीआई में चोरी की बारदातों के कई मामले पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, कां.प्रेम कनवाल, कां. गौरव सनवाल, कां. सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello