काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने रामपुर क्षेत्र से एक स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
विदित हो कि बीती 25 अगस्त को थाना कुण्डा पुलिस ने पुराना ढेला पुल के पास मैदान से खड़कपुर देवीपुरा निवासी सचिन पाल पुत्र चन्द्रपाल को 16.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त स्मैक को रामपुर मिलक के किसी भाई नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाने की बात कबूली थी। पुलिस की विवेचना में जनपद रामपुर के थाना मिलक जालिफ नगला नयागांव निवासी भाई उर्फ शकील अहमद पुत्र खलील अहमद की पुष्टि होने पर पुलिस ने ड्रग सप्लायर भाई उर्फ शकील को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कां. सुमित कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सतेन्द्र पाल रहे।