Aaj Ki Kiran

डॉ. कैमाश राणा बने राजकीय चिकित्सालय के नये सीएमएस

Spread the love


काशीपुर। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के तत्कालीन सीएमएस डा.पीके सिन्हा के स्थानांतरण के बाद शासन के निर्देश पर वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. केमाश राणा ने सीएमएस का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
नेत्र सर्जन डॉ. राणा के कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें अस्पताल के चिकित्सकों समेत समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर इंडियन मेडिकल सोसाईटी के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने नवनियुक्त सीएमएस को बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। सीएमएस डा. केमाश राणा ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में बाहर से दवाईयों की पर्ची नहीं लिखी जायेगी। रोगियों को दवाईयां व उपचार पूरी तरह मुफ्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोविड अस्पताल स्टॉफ के लिए चुनौती है, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल में जो भी आवश्यक जरूरतें होंगी उनकी पूर्ति के लिए राजकीय चिकित्सालय में उनके स्तर से प्रयास किये जायेंगे। कहा कि अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को जल्द ही पूरी तरह दुरूस्त कर लिया जायेगा। सीएमएस के स्वागत करने वालों में सर्जन डॉ. एचसी पंत, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल, डा. राजीव पुनेठा, ब्लड बैंक प्रभारी डा. मनु पांडेय, कोरोना के नोडल अध्किारी डा. अमरजीत सिंह साहनी, डा. गोविन्दर, डा. शतान्नु, डा. मदन मोहन के अलावा फार्मासिस्टों में आरसी आर्य, हरीश जोशी, पीसी रेखाड़ी, लैव टैक्नीसिएशन जोगा सिंह, मीनू, सतीश ठाकुर, सवीता ठाकुर, चन्द्रसेखर, विपिन, नाजिम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *