-कारण का पता चला तो दोबारा ऑपरेशन कर काटी आंत
गुड़गांव। एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलिवरी के दौरान महिला के पेट में कॉटन बैंडेज छोड़ दी। काफी दिनों तक वह दर्द बताती रही तो उसे पेन किलर समेत ताकत की दवाइयां देते रहे। बाद में अल्ट्रासाउंड हुआ तो दर्द के असली कारण का पता चला। दोबारा ऑपरेशन कर महिला की आंत काटनी पड़ी। महिला के पति की याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पर सेक्टर-14 थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार ये शिकायत सिकंदरपुर निवासी दिवास राय ने दी है। आरोप सेक्टर-12 माता मंदिर चैक के पास स्थित शिवा हॉस्पिटल प्रबंधन, वहां के डायरेक्टर डॉ़ अनुराग और सिजेरियन डिलिवरी के दौरान ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर पूनम यादव पर लगाया गया है।