काशीपुर। नशे के विरू( अभियान चलाती पुलिस ने वाहनों के चैकिंग के दौरान भारी मात्रा मंे नशे के इंजेक्शनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नशे के विरु( चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर आते देखा। शक होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक सफेद रंग का कट्टा भी बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने कुंडा थाने में खुलासा करते हुए बताया कि इस सफेद कट्टे में लगभग 1494 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए जिनको यह लोग ऊंचे दामों पर बेचने के लिए कहीं जा रहे थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मिलक नौखरीद थाना स्वार जनपद रामपुर, जबकि दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद असलम पुत्र मकसूद अली निवासी सुल्तानपुर पट्टी बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के विरु( अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक कैलाश देव, कां. नरेश चौहान व हेमंत कुमार थे।