डीजे पर डांस के दौरान हुई फायरिंगः मचा हड़कम्प -अवैध पिस्टल व कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

Spread the love


काशीपुर। वैवाहिक समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद के चलते फायरिंग करने के आरोपी युवक को पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आईटीआई थाना अन्तर्गत जसपुरखुर्द स्थित रूद्राक्ष गार्डन में रविवार रात आयोजित वैवाहिक समारोह में मौहल्ला कटोराताल निवासी मुद्रित शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा और कवि नगर निवासी प्रियांक शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा मौजूद थे। मुद्रित काशीपुर में तीन व्यक्तिगत एम्बुलेंस का संचालनकर्ता है जबकि प्रियांक सरबरखेड़ा क्षेत्र के एक निजी हाॅस्पिटल में कार्यरत है। दो माह पूर्व अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस हटाने को लेकर मुदित से प्रियांक का विवाद हो गया था। जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा निपटा दिया गया था। लेकिन करीब 15-20 दिन बाद बरेली में आयोजित एक शादी में डीजे पर डांस करने के दौरान दोनों फिर से भिड़ गये तब भी अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर दिया। रविवार रात जसपुर खुर्द स्थित रूद्राक्ष गार्डन में आयोजित वैवाहिक समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान दोनों फिर टकरा गये। गालीगलौच व हाथापाई होते देख लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया। इसके बाद प्रियांक गार्डन के गेट पर आ गया। कुछ ही देर में वहां पहंुचे मुदित ने प्रियांक के सिर पर कंट्रीमेड अवैध पिस्टल से फायर कर दिया। पिस्टल से चली गोली प्रियांक के कान को छूकर चली गई। इस पर मुदित द्वारा पुनः फायर किया गया। जो राउण्ड फायर न होकर चैम्बर में फंस गया। फायरिंग से वैवाहिक समारोह में दहशत फैल गयी और मुदित अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। घटना की तहरीर प्रियांक द्वारा आईटीआई थाना पुलिस को सौंपे जाने पर पुलिस ने धारा 307/506 आईपीसी के तहत मुद्रित के खिलाफ केस दर्ज कर टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने आज सुबह बाजपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल के निकट से मुदित को उक्त अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर रूद्राक्ष गार्डन से एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि अवैध पिस्टल व खोखा कारतूस को परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मुकदमें में धारा 3/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, उपनिरीक्षक राकेश कठायत महेश चन्द्र प्रदीप कुमार भट्ट, मनोज देव तथा कां. बलवंत सिंह, उमेश तोमक्याल, वीरेन्द्र दत्त व महेन्द्र नयाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *