डीएम ने किया साकेत के ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

Spread the love


-इसका नियमित परीक्षण किया जाता है, वहां 24 घंटे की अभेदीय सुरक्षा है
मेरठ। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने साकेत में बने ईवीएम व वीवीपैट मशीन के लिए बनाए गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया। ईवीएम और वीवीपैट मशीन पूर्णतः सुरक्षित मिली। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। डीएम ने कहा कि वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसका नियमित परीक्षण किया जाता है। वहां 24 घंटे की अभेदीय सुरक्षा है।
  इसके बाद डीएम ने नंगलाताशी कंकरखेडा में स्थित मार्शल पिच में बनाये जा रहे वीवीपैट मशीन के स्थायी वेयर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सितम्बर माह तक इसको पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिटटेल) मषीन की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है, यह सुचितापूर्ण व निष्प़क्ष निर्वाचन का एक आधार है। जिलाधिकारी के बालाजी ने कार्यदायीं संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वेयर हाऊस को माह सितम्बर 2021 तक पूर्ण कराये। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि नंगलाताशी करीब 90 प्रतिशत तक का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने बताया कि वीवीपैट मषीन की सुरक्षा के लिए बनाये जा रहे स्थायी वेयर हाऊस के निर्माण की लागत 2 करोड 33 लाख 12 हजार है। इसमें दो एफएलसी हाल सहित 10 हाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण, अन्य अधिकारीगण व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello