डम्पर से कुचलकर साईकिल सवार की मौत

फोटो-1 डम्पर के नीचे कुचला हुआ साईकिल सवार
फोटो-2 मौके पर मौजूद भीड़
काशीपुर। खनन के कार्य में लगे डम्पर आये दिन दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। अब डम्पर से कुचलकर एक साईकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। गुस्साये परिजनांे व अन्य लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगाकर डंपर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उत्तेजित लोगों ने जाम नहीं खोला।
आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुर मोड़ पर करीब 51 वर्षीय सुरेश पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे साइकिल पर सवार होकर आईजीएल की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान आईजीएल मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर संख्या एचआर-58 सी-1802 से कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उत्तेजित ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया और डंपर में तोड़फोड़ कर डाली। मृतक के गुस्साये परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कोतवाली प्रभारी, आईटीआई थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिसवल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा कर जाम खुलवाने में लगा। समाचार लिखे जाने तक भीड़ व पुलिसवल मौके पर मौजूद था।