ठाकुरद्वारा मे नवनिर्मित राजकीय डिग्री कालेज, इस सत्र में शुरू होंगे प्रवेश

Spread the love

उच्च शिक्षा के लिए नहीं भटकना पड़ेगा क्षेत्र के छात्रों पर छात्राओं को
शिक्षकों की तैनाती

अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा।
ठाकुरद्वारा में नवनिर्मित राजकीय डिग्री कालेज में इसी सत्र में शिक्षण कार्य 2022-23 के लिए शीघ्र चालू हो जाएगा।

राजकीय डिग्री कॉलेज प्राचार्य व प्रोफेसरों की तैनाती भी कर दी गई है | शुक्रवार को शैक्षिक स्टाफ ने कालेज पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत क्षेत्र में नौ राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण कराया गया है। इसमें ठाकुरद्वारा में चलचित्र निगम से मुंडे मुंडे वाले रास्ते पर राजकीय डिग्री कॉलेज , आईटीआई कालेज के निकट राजकीय डिग्री कालेज का भवन तैयार हो चुका है। शुक्रवार को प्राचार्य जितेंद्र पाल सिंह के साथ स्टाफ कालेज पहुँचा। उन्होंने बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र के लिए छात्र-छात्राएं आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेष लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केमिस्ट्री के लिए डा. सौरभ शर्मा, फिजिक्स के लिए राजेश कुमार, कामर्स के लिए डा. जगदीश प्रसाद, पालीटिकल साइंस के लिए डा. इंद्रजीत सिंह की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ठाकुरद्वारा के अलावा हसनपुर, बदायूं के सहसवान, बिजनौर, अमरोहा, नवाबगंज बरेली, मीरापुर बिजनौर, कटरा शाहजहांपुर, पुवाया शाहजहांपुर, पूरनपुर पीलीभीत में राजकीय डिग्री कालेज का वर्तमान शिक्षा सत्र में प्रवेश लिए जाएंगे। राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रवेश मिलने की सूचना पर क्षेत्र छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि करके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा | उनका खर्च भी कम हो जाएगा ।और बेटियां भी सुरक्षित महसूस करेंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello