Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा में अधिवक्ताओं के नव निमृत चैंबरों का उद्घाटन

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ताओं के तीन सेट से बने चेंबरो का बुधवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार गौतम के साथ ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ब सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उद्घाटन किया।
तहसील परिसर में नवनिर्मित 170 चैबर अधिवक्ताओं को आवंटित कर दिए गए हैं। बुधवार को एसडीएम अजय कुमार गौतम, ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस बीच अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहां की अधिवक्ताओं की अधिकारियों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका होती है | जिस से वाद कारी को न्याय मिलता है । सचिव बृजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवक्ता अपने अपने चैंबरों पर बैठने लगे हैं। सभी चैंबरो को नंबर एलाट किए गए हैं। चैंबरों से वंचित अधिवक्ताओं को खंड विकास कार्यालय से लगी दीवार के निकट चैंबर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल , पुष्पराज सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार वत्सल, रनवीर चौधरी, सफदर रजा नकवी, रामोतार सिंह, सईद फारूकी, मैराज आलम, अनवरुल हक, सुलेमान अंसारी, इफ्तखार अर्शी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *