ठाकुरद्वारा के सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों में विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) कोरोना महामाहारी के बीच सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस सावधानीपूर्वक मनाया गया। इस बीच राष्ट्र ध्वज को बड़ी शान से फहराया गया, वहीं देश की आजादी का भी गुणगान किया गया। स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ठाकुरद्वारा नगर पालिका में ध्वजारोहण के बाद विचार रखते भाजपा पूर्व नगराध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता।
नगर पालिका भवन में चेयरमैन हाजी लियाकत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि मुल्क की अजादी में वीर सपूतों के बलिदान को लफजों में बयान नहीं किया जा सकता है। उनके सपनों का हिंदुस्तान बनाना ही, उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को कर्त्वय निष्ठा के साथ नागरिकों की सेवा करने की अपील की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार, भाजपा पूर्व नगराध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता, सभासद पियूष अग्रवाल, जुनैद आलम, गुलाब सिंह वर्मा, अंकित शर्मा, शमीम मंसूरी, राकेश दानव, सतीश शर्मा, विजयपाल सिंह, कलीम अहमद, दीपक कुमार, मोहम्मद आरिफ, चंचल कुमार आदि थे।

ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सभा में मंचासीन पदाधिकारी
ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष पुष्पराज िंसह और महासचिव सतीश कुमार वत्सल ने ध्वजारोहण किया। सभागार में आयोजित सभा में पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अशोक गहलौत आदि ने स्वतंत्रा सैनानियों के बलिदान को याद किया। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामवीर िंसह और महासचिव रामौतार शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। भगवंत िंसह डिग्री कालेज कुआखेड़ा खालसा में प्रबंधक डा. बलराम िंसह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र कर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। आगामी चुनाव में शपतप्रतिशत मतदान का भी आह्वान किया। प्राचार्य डा. मुशाहिद अली ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ठाकुरद्वारा कोतवाली में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते एसएसआई।
कोतवाली में दिनेश चंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को कर्त्वय निष्ठा की शपथ दिलाई। नगर के कृष्णा महाविद्यालय में प्रबंधक नरेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। डायरेक्टर गौरव चौहान और लक्की चौहान ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। सनशाइन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा. सुभाष सिंह और डा. सीमा सिंह ने ध्वजारोहण कर बच्चों को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं। आरएसएम डिग्री कालेज रामपुर घोघर में प्रबंधक राजेश िंसह ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य डा. दीपक कुमार ने देश के वीर सपूतों को यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की। धर्मवीर सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज में प्रबंधक महेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। श्रीरामगोपाल सिंह महाविद्यालय में प्रबंधक धर्मराज सिंह ने ध्वजारोहण किया। डायरेक्टर रामकृष्ण सिंह ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। गांधी स्मारक डिग्री कालेज सुरजन नगर में सचिव ललित चौहान ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य अनिल चौहान ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। गांधी स्मारक इंटर कालेज में प्रबंधक रजनीश सिंह एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य ओमपाल िंसह ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। शरीफ नगर किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जय कुमार और सचिव अरविंद कुमार ने ध्वजारोहण कर शुभकामनाएं दीं। त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल में मुख्य महाप्रबंधक वी वैंटरथनम ने ध्वजारोण कर कर्मचारियों एवं किसानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। जीएसटी कार्यालय काशीपुर में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध चौहान ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। काशीपुर रोड स्थित पशुपति एक्रिलोन लिमिटेड में महाप्रबंध ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।

मदरसा फैजुल इस्लाम कुरेशियान में प्रबंधक हाजी याकूब कुरेशी ने परचमकुसाई कर यौम ए जम्हूरियत की मुबारकबाद दी है। मदरसा अनवारुल उलूम शरीफ नगर में पूर्व प्रधान एम इल्यास ने ध्वजारोहरण का गणतंत्र दिवस की बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello