ट्रक से बैट्री चुराते दो दबोचे
जसपुर। खड़े ट्रक से बैट्री चुराकर ले जा रहे दो चोरों को ट्रक स्वामियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मोहल्ला छीपियान निवासी अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनके ट्रकों से कई बार बैट्री चोरी हो चुकी हैं। चोरों को पकड़ने के लिए वह अपने ट्रक को पतरामपुर रोड पर ट्रक यूनियन के पास सड़क किनारे खड़ा कर निगरानी कर रहे थे। देर रात एक ट्रक से चोर बैट्री चोरी कर ई रिक्शा में रख कर ले जा रहे थे। उन्होंने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम नफीस उर्फ मंत्री निवासी भट्टा कॉलोनी नई बस्ती, दानिश उर्फ जुम्मन निवासी चांद मस्जिद नई बस्ती बताया। उन्होंने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चैधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है।