काशीपुर। टोल प्लाजा पर पचास हजार की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना कुण्डा अंतर्गत जगतपुर पट्टी स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार पुत्र कन्हैयालाल ने थाना कुण्डा में विगत 11 अपैल को सुखवीर भुल्लर पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम कलियावाला थाना जसपुर के विरू( टोल प्लाजा से प्रति माह पचास हज़ार रूपये की रंगदारी मांगने, गाली गलौच करने और न देने पर जान से मार देने की धमकी देने व टोल को न चलने देने के सम्बन्ध में धारा 384/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें 20 अप्रैल को मुकदमा में दीपक कुमार के बयान न्यायालय में अन्तर्गत धारा-164 सीआरपीसी में भी दर्ज कराये थे, जिसमें पुनः लगाये गये आरोपो की पुष्टि वादी द्वारा की गयी थी। अभियुक्त के विरू( अपराध के पर्याप्त साक्ष्य होने पर आज अभियुक्त सुखवीर भुल्लर उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अभियुक्त की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ प्रदीप नेगी, एसआई
रमेश चंद्र बेलवाल प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, एसआई मनोहर चन्द प्रभारी चौकी मंडी, कां. नीरज बिष्ट, का. देवेंद्र बिष्ट व कां. जितेंद्र चौहान शामिल हैं।