काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दरामपुर निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक का शव आज आलू फार्म के निकट झाडियों में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दरामपुर निवासी रामफल पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका 38 बर्षीय पुत्र रविन्द्र काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है। उसे मिर्गी के दौरे आते थे। उसका पुत्र 16 सितंबर को बिना बताये घर से कहीं चला गया। आईटीआई थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आज ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि रविन्द्र का शव आलू फार्म के निकट झाड़ियों में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।