कानपुर । केशवपुरम में आपसी झगड़े के बाद पत्नी थाने पहुंची तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।केशवपुरम निवासी राम लखन गौड़ के पुत्र प्राइवेट कर्मी रितेश गौड की शादी 2012 में बबली नाम की युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद सही रितेश का पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था। गुरुवार रात विवाद होने पर बबली धमकी देकर थाने चली गई।वहीं,थोड़ी देर बाद थाने से वापस लौटी तो रितेश का शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम हाउस में रितेश के परिजनों का बबली और उसके परिवार के लोगों से विवाद भी हुआ। रावतपुर एसओ अमान सिंह ने बताया सुसाइड के पीछे पति व पत्नी के झगड़े की बात सामने आई है। ससुरालियों पर भी युवक को प्रताडि़त करने का आरोप है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।