Aaj Ki Kiran

ज्ञानार्थी को मिला ‘कुमायूं गौरव’ सम्मान

Spread the love



-हल्द्वानी मंे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘कुमाऊं गौरव’ का सम्मान दिया गया। कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में संपन्न हुए समारोह में मुख्यमंत्री धामी द्वारा कालेज को उक्त सम्मान दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज विद्यार्थियों के लिए रोजगार परक कोर्स करने के लिए सर्वाेत्तम स्थान बन गया है। कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं जोकि इस प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को अपना भविष्य संवारने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में सिर्फ काशीपुर ही नहीं बल्कि रामनगर, जसपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, मुरादाबाद एवं कोलकाता तक के विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवारने में लगे हैं। कुछ समय पूर्व कुमायूं के बच्चों को ’कंपनी सेक्रेट्रीज’ जैसा कोर्स करने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु जाना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड में अपने दो मान्यता प्राप्त स्टडी सेंटर खोलें जिसमें एक देहरादून और दूसरा काशीपुर में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के अंतर्गत खोला गया। जहां पर विद्यार्थी बहुत कम फीस में अपना पूरा पाठ्यक्रम पूर्ण कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश, नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह खेड़ा, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, श्रीमती निभा मेहरोत्रा, सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टिशनल हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर शीतल सुब्बा, अजमा अंजुम, श्र(ा अरोरा, जूही, सपना, अक्षत माथुर, अविनाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *