ज्ञानार्थी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आईआईएम में आयोजित वर्कशॉप में लिया हिस्सा

खड़े हुए विद्यार्थी व टीचर्स
काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आईआईएम काशीपुर में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस विशेष वर्कशॉप में मुख्य रूप से कॉलेज के कॉमर्स विभाग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट तथा उद्योगों में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों को यह समझाया कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में प्रबंधन की भूमिका किस प्रकार और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि उद्योगों में सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रबंधन कौशल, रणनीतिक सोच और नवाचार की आवश्यकता होती है। ज्ञानार्थी कॉलेज की ओर से इस वर्कशॉप में प्रोफेसर बनिता ठाकुर, सिमरन और डॉ. शुभांगी अग्रवाल प्रमुख रूप से सम्मिलित हुईं। इन अध्यापिकाओं ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें वर्कशॉप से अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पुस्तक तक सीमित न रखकर उन्हें वास्तविक उद्योग जगत से जोड़ना है।

Импорт под контролем, всё выполняется точно и в срок: https://vsoprovozhdenie.ru/