जो माफिया सीना तानकर चलते थे आज जान की भीख मांग रहे हैंः सीएम योगी

Spread the love


गोरखपुर। सीएम योगी ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की। सीएम ने कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना है तो निकायों में भाजपा का पूर्ण बहुमत दिलाना होगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में माफिया का मन बढ़ने की वजह जातिवाद की राजनीति थी। जनता ने जब उस राजनीति को नकारा तो जो माफिया पहले सीना तानकर चलते थे, वह आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। जो युवा पहले तमंचा लहराता था सरकार आज उन्हें टैबलेट दे रही है। यही परिवर्तन है, जिसे हर प्रदेशवासी महसूस कर रहा है।
 राप्तीनगर के डॉ भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए व्यस्त थे, बावजूद इसके जनता ने उन्हें एक लाख पांच हजार वोट से जिताया। ऐसा इसलिए संभव हो सका कि मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है। इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि डॉ मंगलेश जीतकर महानगर के महापौर बनेंगे।
सीएम ने कहा कि गोरखपुर में विश्वस्तरीय शहर बनने की क्षमता है। यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग व हर गली में स्ट्रीट लाइट हो और शहर शोहदों व कूड़े के ढेर से मुक्त होकर स्मार्ट, सुरक्षित व सुंदर दिखे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी डा मंगलेश का जीतना बहुत जरूरी है। जनसभा को महापौर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद व रमाकांत निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन चिरंजीव चैरसिया ने किया। सीएम योगी ने जनसभा में अलग बने मंच पर बैठे सभी पार्षदों का नाम लिया और  लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। इसी क्रम में उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा का पूर्ण बहुमत बनने पर निगम का एक-एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च होगा। हर गरीब का मकान पक्का बनवाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि संकट में ख्याल रखने वाला ही सच्चा साथी होता है और भाजपा की संवेदनशील सरकार हर संकट में साथ खड़ी रही है। सुडान संकट पर जब पूरी दुनिया अभी सोच-विचार में डूबी है, तब मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक सकुशल अपने घर पहुंचा दिए गए। सरकार की यही संवेदनशीलता अफगानिस्तान, यूक्रेन, रूस संकट के दौरान भी देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello