नई दिल्ली । जोधपुर पुलिस की गाड़ी ने एक 13 साल के बच्चे को भीषण टक्कर मार दी। पुलिस थाने की गाड़ी की भीषण टक्कर से 13 साल का मासूम अस्पताल मेंजिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। इस बीच पुलिस की ओवरस्पीड से मासूम को कुचने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिल दहला देने वाली घटना रिकॉर्ड हुई है। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर शहर के माता का थान स्थित जगदम्बा कॉलोनी में रहने वाला राधेश्याम परिहार सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान माता का थान पुलिसथाने की गाड़ी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ड्राइवर बजरंग के ओवरस्पीड से गाड़ी चलाने से राधेश्याम बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद राधेश्याम को कुचलने वालीगाड़ी से ही उसको एमडीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। इन सबके बीच पुलिस गाड़ी से राधेश्याम को कुचलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया।जिसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी चालक काफी तेज गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते उसने नियंत्रण खोया और राधेश्याम गाड़ी के नीचे आ गया। जोधपुर में एमडीएम अस्पताल मेंइलाज करवा रहे राधेश्याम की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर में गहरी चोट लगी है। साथ ही उसके शरीर में कई जगह फैक्चर भी हुए हैं।अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शुरुआती इलाज के बाद राधेश्याम को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस की गाड़ी से राधेश्याम को भीषण टक्कर लगने के बाद पुलिसकर्मियों के
िखलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। राधेश्याम के दादा छवर लाल परिहार ने पुलिस गाड़ी चालक बजरंग के खिलाफ बच्चे को कुचलने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाईहै। दादा ने पुलिसकर्मियों पर 130 की स्पीड से गाड़ी चलाते हुए पोते राधेश्याम को कुचलने का आरोप लगाया है।