काशीपुर। जीजीआईसी में प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ी है। कार्यदायी कम्पनी इवने इंडिया लिमिटेड की टीम ने कॉलेज में पहंुचकर जगह का निरीक्षण किया है। सिस्टम लगाने के लिए कॉलेज में पर्याप्त जगह है। जल्द ही नगर की जनता आसानी से प्रदूषण का स्तर जान सकेगी। इसके लिए राजकीय कन्या इंटर कालेज में ऑनलाइन प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की योजना का काम चल रहा है। इवने इंडिया नाम की कम्पनी की टीम ने मौके पर पहंुचकर निरीक्षण भी कर लिया है। कॉलेज में सिस्टम की स्थापना के लिए पर्याप्त जगह होने की बात कही जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी नरेश गोस्वामी ने बताया कि कार्यदायी संस्था की दो सदस्यीय टीम ने जीजीआईसी पहंुच कर निरीक्षण किया है।