जिला अस्पताल में 2 महिलाओं में हुई जमकर मारपीट, पति ने दोनों पत्नियों को चप्पलों से पीटा

Spread the love



फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जनपद के राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब 2 महिलाएं आपस में मारपीट करने लगीं। कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों एक दूसरे से भिड़ गईं और साथ में आये व्यक्ति (पति) ने महिलाओं पर चपल्लों की बरसात कर दी। अस्पताल में इस अजीबोगरीब मामले को देखकर सभी लोग हैरान हो गए।
  बताया जाता है कि यहां पति को देखने आयी दो पत्नियों के आमने-सामने आने से झगड़ा हो गया। मामला बढ़ता देख पति भी वहां पहुंचा और अंत में पत्नियों को पीट दिया। महिलाओं की इस मारपीट का वीडिओ अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहल्ला मऊ दरवाजा निवासी देवेंद्र कुमार डा राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती था। उसकी दो पत्नी हैं, जिनके नाम किरन व पुष्पा हैं।
  जानकारी के अनुसार देवेंद्र को देखने के लिए दोनों पत्नी एक साथ लोहिया अस्पताल पहुंच गईं। इमरजेंसी कक्ष के सामने किरन व पुष्पा का आमना-सामना हो गया। दोनों में वाद-विवाद हुआ। बात बढ़ी तो दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसकी जानकारी लगी तो देवेंद्र भी अस्पताल से बाहर आ गए। वह कुछ देर तक खड़ा दोनों के बीच होती मारपीट का तमाशा देखता रहा। फिर दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो देवेंद्र ने दोनों पत्नियों को चप्पल से पीट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello