
अनिल शर्मा
मुरादाबाद
जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य ईकाइयो मे स्वास्थ्य मेले के आयोजन के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश देते हुए अवगत कराया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के समस्त ब्लाको मे दिनांक 18 से 23 अप्रैल, 2022 के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप मे कार्य करेगा। साथ ही अन्य विभागो से समनव्य स्थापित करते हुए विभाग से सम्बन्धित सेवाओ को उपलग्ध कराते हुए जन समुदाय को योजनाओ की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाये जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगो से सम्बन्धित सेवायें प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार करने सहित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत एवं जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना है। मेले मे उपस्थित लोगो के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा तथा स्वस्थ्य रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना भी मेले का लक्ष्य है। रोगो की शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग/परिक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबन्धित विशेषज्ञ से टैली कंसलटेंसी प्रदान करना तथा सम्बन्धित विभागो द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे लोगो को जागरूक करना भी मेले का उद्देश्य होगा।