
काशीपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने काशीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु 63- काशीपुर के राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, नगर निगम एवं गन्ना सहकारी समिति में बनाये गये बूथों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में बीएलओ शशीबाला, विनीता, सुनीता एवं सुषमा से वार्ता कर बूथ स्तर पर किये जा रहे मतदाता पहचान-पत्र वितरण, वोटर स्लिप वितरण आदि कार्यों की विस्तृत रूप जानकारी ली। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देेश दिये कि मतदान केन्द्रों पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं करना सुनिश्चित करें ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके उपरान्त उन्होने नामांकन की तैयारी हेतु उपजिलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर मानकों के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार श्रीमती पूनम उपस्थित थे।