भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके मे शातिर जालसाज द्वारा किसान की कार को किराये पर सरकारी विभाग में चलाने का अनुबंध करने के बाद लेकर उसे बेच देने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मामला करीब डेढ़ महीने पुराना है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत की जॉच के बाद आरोपी के खिलाफ चार सौ बीसी और अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीटी नगर पुलिस के अनुसार खजूरी सडक के रहने वाले रामस्वीरूप मीना ने बताया कि वो पेशे से किसान हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही स्विफ्ट कार खरीदी है। एक परिचित के जरिये से होशंगाबाद रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले ऋतुराज विश्वकर्मा से उनकी मुलाकात हुई। फरियादी ने आगे बताया कि ऋतुरात विश्वकर्मा ट्रेवल्स का कार्य करता है, और कई लोगों ने नई कारें सरकारी विभागों में किराये पर चलाने के नाम पर ले चुका है। उसकी बातो मे आकर फरियादी ने अक्टूबर महीने में कार को सरकारी विभाग में किराये पर चलाने का अनुबंध कर अपनी कार ऋतुराज विश्वकर्मा के हवाले कर दी। एग्रीमेंट के अनुसार कार भोपाल में ही चलानी थी, लेकिन जब कई-कई दिनों तक कार फरियादी को नजर नहीं आई तो उसने पूछताछ की। इसपर जालसाज ने उसे कार बाहर जाने की बात कहकर टाल देता था। जब पीडीत ने सदेहं होने पर अपने स्तर पर खोजबीन की तो उसे पता चला कि शातिर ऋतुराज कई लोगों से किराये पर चलाने के लिए कार लेकर बेच देता है, इसके बाद फरियादी अपनी कार वापस मांगने लगे, तब उसने कार लौटाने से मना कर दिया। फरियादी आरे आरोपी के बीच सौदा टीटी नगर थाना इलाके मे हुआ था, इसलिए शिकायत के बाद टीटी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कई लोगों की कारों को किराये पर लेकर हडपने के आरोप हैं, लेकिन फिलहाल एक ही शिकायत मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए हैं।