
काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गीता चौहान ने बरसात के दिनों में शहर की जल भराव की ज्वलंत समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके स्थायी समाधान की मांग उठाई है। उन्होंने मच्छरों प्रकोप से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने व शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं सुचारू विद्युतापूर्ति की भी मांग उठाई है। प्रेस को जारी बयान में श्रीमती गीता चौहान ने कहा कि जलभराव की समस्या का आज तक कोई स्थायी समाधान न होने से हर वर्ष बरसात के मौसम में मुख्य बाजार व रतन रोड समेत कई मुख्य स्थानों पर जबर्दस्त जलभराव होने से आमजन एवं व्यापारियों को लाखों-करोड़ों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ता है। व्यापार मंडल नेत्री ने मुख्य नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से मांग की है कि बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व जलभराव की समस्या का समय रहते स्थायी समाधान किया जाए, ताकि व्यापारी बंधु लाखों-करोड़ों रुपयों के नुकसान से बच सकें। वहीं, क्षेत्र में मच्छरों के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये जाने की मांग भी श्रीमती गीता चौहान ने उठाई है, ताकि आमजन मच्छरों के प्रकोप से बचे रहें। व्यापार मण्डल नेत्री ने जल संस्थान से शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं विद्युत विभाग से सुचारू विद्युतापूर्ति किये जाने का आग्रह किया है।