बाजपुर- उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता स. सुखदेव सिंह नामधारी ने क्षेत्रवासियों को धनतेरस, दीपोत्सव, भैय्यादूज, छठ पर्व, गंगास्नान व उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सभी की सुख-समृध्दि की कामना की है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए नामधारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने हेतु सूबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दृढ़ संकल्पित है। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में दिव्य व भव्य उत्तराखण्ड का निर्माण हो रहा है। उत्तराखण्ड के युवाओं का हक मारने वालों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई कर धामी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षायें पारदर्शी होंगी। धामी सरकार सड़कों के विकास हेतु प्रतिबध्द है, आज प्रदेश में जिस स्तर पर सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह अभतूपूर्व है। सड़कों की सुदृढ़ कनैक्टिविटी से क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों को भी सुगमता होगी। सूबे के युवा व लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन-जन की आशा को सफलता में परिवर्तित कर रहे हैं। उत्तराखण्ड देवभूमि है, आयुष की भूमि है, योग की भूमि है और अब यह सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में उद्योगों की भूमि भी बन रही है। धामी सरकार सहयोगी और साझीदार के रूप में जनता के साथ खड़ी है। आम जन के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं को लागू किया जा रहा है। नामधारी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दिसम्बर 2022 तक जारी रखने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से करोड़ों निर्धन परिवार लाभान्वित होगें।