
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। जंगल में बकरी चरा रहे किसान के सामने तेंदुआ चढ़ती बकरी को उठाकर गन्ने में ले गया और अपना शिकार बना डाला I दहशत में आए के सामने भागकर अपनी जान बचाई । जानकारी मिलने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर घटना की ओर दौड़े तव तक तेंदुआ बकरी को अपना निवाला बना चुका था ।।
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव मलकपुर सेमली निवासी शमी अहमद पुत्र लतीफ अहमद जंगल में पर बकरी चराने गया था । इसी दौरान गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने दहाड़ लगाते हुए चरती बकरी की गर्दन पर झपट्टा मारकर गन्ने के खेत में ले गया । तेंदुए को देख शमीमअहमद दहशत में आ गया शोर मचाते वे भागकर उसने अपनी जान बचाई । जानकारी मिलने पर भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तेंदुआ बकरी का निवाला बना चुका था I सूचना पर वन विभाग के बंदरों का पीयूष जोशी गणेशराम कंडवाल ने मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ कांबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली । बताते चलें कि 3 दिन पूर्व क्षेत्र के गांव महमूदपुर केशव निवासी सरदार बलवंत सिंह पुत्र धर्मचंद के मकान की दीवार फांद कर तेंदुआ घर में बंधी बकरी को उठाकर जंगल में ले गया था । सवेरे को उसके अवशेष मिले । मलकपुर सेमली निवासी रियाज अहमद, इस्लाम ,मोहम्मद नबी, दीपक कुमार ,बलवंत सिंह, अशोक कुमार, ने बताया कि काफी समय से तेंदुआ क्षेत्र में घूम रहा है लगातार पालतू कुत्ता, नीलगाय पर जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहा है । सेतु की दहशत से क्षेत्र के लोग भय भीत ह्रै । दिन की छिपा छिपा ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है । गन्ने की छिलाई करते समय भी हमेशा तेंदुआ का खतरा बना रहता है । ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़े जाने की मांग की है ।
मलकपुर सेमली के जंगल में वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश करत्ती