पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सूरजय नगर के गांव सबलपुर में उस समय आक्रोश फैल गया जब गोवंश पशु के जंगल में अवशेष मिले । सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण घटना की और दौड और हंगामा शुरू कर दिया I ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेष एकत्र कर जांच पड़ताल शुरू कर दी । ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया ।
सबलपुर निवासी नवनीत कुमार पुत्र बुद्धि सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मंगलवार की सवेरे 8:00 बजे वह अपने खेत पर गया तब वहां देखा कि एक रोड पर एक काले रंग की गाय का अवशेष मौके पर प्रार्थी के खेत में मितान सिंह के खेत में पड़ा है I ना मिलने पर वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया लोग घटना की ओर दौड़े और हंगामा शुरू कर दिया | नवदीप द्वारा पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए अवशेषों को एकत्र किया ग्रामीणों का कहना है कि रात में किसी वक्त आप लोगों ने गाय का वध कर उसका मास अपने साथ ले गए और अब शेरों को यही पड़ा छोड़ गए | ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी है l