काशीपुर। छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी महिला ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। बताया कि गांव का ही कुक्कू सैनी पुत्र राजाराम उसकी पुत्री को आए दिन परेशान करता था। आरोप था कि 5 जनवरी की तड़के कुक्कू ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को घर के बराबर में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर इस बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर चला गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कुक्कू के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी व कांस्टेबल हरि शंकर ने आज आरोपी कुक्कू सैनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।