जसपुर। एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की छह साइकिलंे बरामद की हैं। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला जुलाहान निवासी संजीव कुमार चैहान पुत्र हरि सिंह के घर के बरामदे में खड़ी साइकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । तहरीर पर धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था। इधर, मोहल्ला नत्था सिंह निवासी श्रीमती रागनी बंसल पुत्री धर्मेन्द्र कुमार की साइकिल टीचर कालोनी से चोरी कर ली गई थी। मामले में धारा 380/411 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था। उधर, गाँव रामनगर निवासी मौहम्मद मसरूर पुत्र मौहम्मद हनीफ की साइकिल भी चोरी चली गई थी। पुलिस ने धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया था। लगातार हो रही साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और साइकिल चोर को गिरफ्तार करने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशांे के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गर्ग चैराहे से नहर को जाने वाले रास्ते से मोहसिन उर्फ मोना उर्फ पुत्र शाहिद ठेकेदार निवासी अबूबकर मस्जिद के पास नई बस्ती, जसपुर को चोरी की एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके उपरान्त मोहसिन की निशानदेही पर चोरी की पांच अन्य साइकिल ठाकुरद्वारा चुंगी के पास निर्माणधीन मकान से बरामद की र्गइं। माल बरादगी के आधार पर उक्त मुकदमों में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, हरीश आर्य, कांस्टेबल अवधेश कुमार, अनुज रावत, बच्ची सिंह, कैलाश व पीयूष भट्ट शामिल थे।