संभल। चिकित्सक से निजी अस्पताल में आपरेशन कर महिला के गर्भ में मृत जुड़वां बच्चों को बाहर निकालते समय पेट के अंदर कपड़ा रह गया। जब महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच करने के बाद चिकित्सक ने पेट में कपड़ा होने की बात कही तो महिला के परिजनों चौक गए।
गांव सुनवर सराय निवासी रामवीर सिंह की गर्भवती पत्नी रीना को पीलिया रोग हो गया। अमरोहा के चिकित्सक से उपचार चल रहा था। सप्ताहभर पहले हालत बिगड़ी तो चिकित्सक ने बताया कि महिला के गर्भ में पल रहे जुडवां बच्चों की मौत हो चुकी है। चिकित्सक ने आपरेशन कर मृत बच्चों को बाहर कर दिया। परिजन महिला को घर ले आए लेकिन हालत बिगड़ गई। शनिवार को परिजनों ने महिला को संभल के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया कि महिला के पेट में आपरेशन के दौरान कपड़ा छूट गया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।