समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के तिसवारा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 322 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गई। इससे एक बाइक सवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग घायल हो गए। 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुई।
मरने वालों में तिसवारा निवासी कलेशर दास, राजेंद्र सादा और हाजीपुर मथुरा निवासी बाइक चालक अमरेश झा शामिल हैं। घायलों की पहचान तिसवारा गांव के मंगल सदा, शिवजी राय, हरपुर बरहेता के पानबती देवी शामिल हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से घर भेज दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा शव के साथ सिसवारा मिडिल स्कूल के पास सड़क जाम कर ग्रामीणों के द्वारा हंगामा किया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायरंजन थाने की पुलिस और बुद्धिजीवियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।