चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसलाः ट्रैन के नीचे आने से कट गया पैर

Spread the love


भोपाल। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय एक यात्री का पैर फिसलने से वो ट्रेन के नीचे आ गया, इस घटना में उसका एक पैर कट गया। गनीमत रही कि यह घटना ट्रेन के पिछले डिब्बे में झंडी दिखा रहे गार्ड ने देख ली और तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया। इस दौरान आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर मौजूद थे। उन्होंने फौरन ही यात्री को उठाया और उसे अस्‍पताल भिजवाया। घटना बुधवार कामायनी एक्सप्रेस में हुई। घायल मुसाफिर को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुचांया गया। इस हादसे के चलते ट्रेन करीब आधा घंटा लेट रवाना हुई। जानकारी के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस मे बुधवार सुबह सवा आठ बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर आकर रुकी थी। इसी दौरान कुछ यात्री प्‍लेटफार्म पर नाश्ता, पानी व खाना लेने उतरे थे। ट्रेन दस मिनट रुककर रवाना होने लगी। इस दौरान कई मुसाफिर चढ़ने लगे। इसी दौरान यात्री राम विजय पांडे भीड़ होने के कारण वे ट्रेन के जनरल कोच में जल्द चढ़ नहीं पाए। ओर चढ़ने की कोशिश मे उचानक ही उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफार्म व कोच के बीच से ट्रेन के नीचे ट्रैक पर आ गए। इसी दोरान गार्ड की नजर पडने पर उसने सिग्‍नल देकर ट्रेन को रोका, इसके बाद तुरंत प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी, राधेश्याम यादव, आरक्षक समशेर आलम व आरपीएफ के अन्य जवान ट्रेन के नीचे गये। जहॉ यात्री राम विजय पांडे ट्रेन के पहिए से बुरी तरह फसें हुए नजर आये। काफी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला और उन्हें बाहर निकाला। हादसे मे यात्री का एक पैर कट गया। वहीं उसके सीने, सिर, हाथों में और दूसरे पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्री फैजाबाद का रहने वाला है, और इलाहाबाद से मनमाड़ की यात्रा कर रहा था। उसका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello