
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्रीमती सपना अरोरा प्रबन्धक आईसीए एजुकेशन स्किल्स काशीपुर द्वारा माइक्रोसाफ्ट एक्सल और टेली प्राइम कोर्स से सम्बन्धित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती सोनल अरोरा और हर्षित गुप्ता ने महाविद्यालय की कम्प्यूटर लैब में बीकॉम की छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट, एक्सल और टेली प्राइम का प्रशिक्षण दिया एवं समस्त छात्राओं को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, एसो. प्रो. डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती कृति टण्डन, कु. शिवानी शाह, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।