-अपहरणकर्ताओं के कब्जे से बच्चे को कराया मुक्त
-घटना का खुलासा करने वाली टीम को
-एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, घटना में शामिल दो लोगों की तलाश जारी
मथुरा । गोविंद नगर क्षेत्र से आठ साल के बच्चे का अपहरण कर छह लाख की फिरौती मांगने वाले चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। अपहरण का मुख्य आरोपी छह महीने पहले फरीदाबाद में फैक्ट्री में काम करने गया था। यहां वह इसी फैक्ट्री में काम करने वाले वृंदावन निवासी गोपाल और बिहार निवासी शिवम के संपर्क में आया। दोनों के साथ मिलकर राहुल
ने अपने चचेरे भाई के अपहरण की योजना बना डाली। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बच्चे को ले जाते हुए आरोपी दिखाई दे गए। 11 मार्च को गोविंद नगर थाने पर परमानन्द शर्मा पुत्र श्री हरीराम शर्मा निवासी सरस्वती कुण्ड थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ने सूचन दी थी कि करीब 10 बजेसे उनका आठ वर्षीय पुत्र यश शर्मा का घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर लिया गया है और दोपहर करीब ड़ेढ बजे में मेरे पास फोन करके अपहरणकर्ता ने बच्चे को छोडऩे के बदले में छह लाख रूपये की मांग की जा रही है। इस सूचना पर थाना गोविन्दनगर पर धारा 364 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर कार्रवाही शुरू की। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक ऑपरेशन पूरा कर लिया। जहां इस घटना से पुलिस के समक्ष अपह्रत बालक की सकुशल
रिहाई की महत्वपूर्ण चुनौती थी वहीं परिजनों में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल भी पैदा करना था। निरंतर गहन सुरागरसी, पूछताछ, सर्विलांस सहायता एवं अन्तर्राज्यीय स्थानों पर टोह ली गई। पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, जयपुर, भरतपुर, आगरा, फिरोजाबाद आदि में तलाश की गयी। पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ रोबिन पण्डित पुत्र रामप्रकाश उर्फ पप्पू निवासी अजय
चैधरी का मकान नगला गूजरान चाचा चैक, फरीदाबाद (हरियाणा) स्थाई पता कच्ची सड़क, मसानी चैराहा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा को केडी मेडिकल कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशादेही पर अपह्रत अबोध बालक यश शर्मा उम्र करीब आठ वर्ष की थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद के
क्षेत्र से सकुशल बरामदगी कर ली गई। अपह्रत अबोध बालक को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना तीन अभियुक्तों द्वारा कारित की गयी हैं। जिनमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है व अन्य दो अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना के सफल अनावरण एवं अबोध बालक की सकुशल बरामदगी से परिजनों व
क्षेत्रीय जनता में खुशी व हर्ष का माहौल है।
48 पुलिसकर्मियों की टीम ने 48 घंटे में कर दिया खुलासा
सर्विलांस, एसओजी तथा थाना गोविंदनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मथुरा पुलिस घटना के 48 घण्टे के अन्दर अपह्रत बालक की सकुशल बरामदगी करते हुए फिरौती के लिए अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना को अंजाम देने में शामिल दो और लोगों की पुलिस को तलाश है।