कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस न बनने से परेशान युवक ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक कानपुर के आरटीओ कार्यालय के पिछले कई महीने से चक्कर लगा रहा था। बिधनू के कारगिल कॉलोनी के रहने वाले युवक ने अगस्त में आरटीओ कार्यालय में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। मगर कार्यालय के लिपिक द्वारा रिश्वत मांगे जाने और घर की आर्थिक तंगी भी परेशान कर रही थी जिसके बाद युवक ने घर में फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना क्षेत्र के गंगापुर कारगिल कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार का 25 वर्षीय पुत्र आशीष ऑटो चालक था। आज सुबह पिता की नींद खुली तो उसने देखा कि आशीष बिस्तर पर नहीं है घर में ढूंढने के बाद जब ऊपर छत पर चढ़ा तो अपने बेटे को फंदे पर लटका देखा। आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां पूनम ने बताया कि बेटा आशीष पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। साथ ही छोटी बहन शिवानी की शादी को लेकर भी परेशान था। बेटा पुराना ऑटो खरीद कर चला रहा था। बीते तीन माह पहले ऑटो खराब हो गया जिसके बाद उसने हैवी लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय में अप्लाई किया ताकि वह बड़ा वाहन चला सके और उसे तनखा भी ज्यादा मिले। मां के मुताबिक आशीष अपना हैवी लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय में कई बार गया वहां मौजूद लिपिक में उससे 5 हजार रुपये घूस की डिमांड की। जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था। मामले पर आरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मगर घूस वाली बात की जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।