Aaj Ki Kiran

ग्राम समाज की चरागाह की 32 बीघा भूमि पर दबंगों का कब्जा

Spread the love

राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायती पत्र देकर चरगाह की भूमि को मुक्त कराने की की मांग

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ग्राम समाज की चार घाट की 32 बीघा भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर फसलें उगाई जा रही । राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर चरागाह की भूमि को दबंगों से मुक्त करा करा कर लावारिस गोवंश संरक्षित चरागाह की भूमि को गौचराहा हेतु संरक्षित करने की मांग की है । शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त भूमि पर एक लंबे समय से दबंगों द्वारा चरागाह की भूमि पर कब्जा कर गैर कानूनी ढंग से फसलें उगाई जा रही हैं । जबकि उक्त भूमि पशुओं को चराने के लिए संरक्षित ग्राम समाज मैं अंकित है । राजस्व विभाग इस प्रकार से भली-भांति परिचित इसके बावजूद भी आज तक चरागाह की भूमि को मुक्त नहीं कराया गया । थाना डिलारी के गांव चंदूपुरा मैं अपनी निजीजगह में 24 गोवंश को संरक्षित कर रखा है । अब उनको चारा खिलाने की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । शासन की मंशा अनुसार चरगहा की भूमि को दबंगों से मुक्त करा कर गोवंश पशुओं के लिए संरक्षित कराए जाने की मांग की है ताकि लावारिस गोवंश की परवरिश ठीक-ठाक हो सके । चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि को मुक्त ने कराया गया तब राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे । ज्ञापन में दीपक कुमार ,हर्षित कुमार ,अतुल कुमार, मनीष कुमार, सतपाल सिंह ,उपदेश कुमार, आदि के हस्ताक्षर मौजूद है । उपजिला अधिकारी ने बताया कि चरगहा भूमि की जांच कराकर भूमि को चिन्हित नॅ के निर्देश दिए गए हैं । शीघ्र ही उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा ।