हल्द्वानी। एक युवक को गौला पुल पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंद्रानगर निवासी युवक नूर हसन पुत्र छोटे गौला पुल घूमने गया था। युवक के साथ अन्य दोस्त भी थे। नूर हसन पुल पर बनी रेलिंग पर खड़े होकर सेल्फी ले ही रहा था कि तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह गौला नदी में जा गिरा। अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण वह मौके पर बेहोश हो गया। जिसे सूचना पर पहंुची वनभूलपुरा पुलिस ने बेस अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।