काशीपुर। कुण्डेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत खरमासी निवासी अजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2015 में लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी विशेष यादव पुत्र अजब सिंह को 1500 फिट का एक प्लाट बेचा था जिसका समस्त लेनदेन हो गया था और विशेष उक्त प्लाट पर मकान बनाकर रह रहा है। अजय के मुताबिक विशेष उससे कहता है कि मेरे प्लाट के पास जो प्लाट खाली है उसे मेरे नाम कर दे नहीं तो जान से मार दूंगा। तहरीर में कहा गया है कि बीती 31 जनवरी की देर शाम विशेष ने उसे काॅल कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी विशेष यादव के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।