
मुरादाबाद। मंगलवार दोपहर मुगलपुरा थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैंक में गार्ड की बंदूक से गोली चल गई। जिससे छर्रे लगने से पांच छात्राएं जख्मी हो गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सूचना पर पहंुची पुलिस ने गार्ड को बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया और घायल छात्राओं को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गोकुलदास के पास यूनियन बैंक की शाखा है। इस बैंक में प्रताप सिंह इंटर काॅलेज की छात्राओं के खाते खुले हैं। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में लाल बाग निवासी छात्राएं आज दोपहर छात्रवृत्ति की जानकारी लेने बैंक पहुंची थी। उनका कहना है कि गेट पर ही उन्हें बन्दूकधारी गार्ड ने रोक लिया। बैंक में अधिक भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान गार्ड की बंदूक नीचे गिर गई और उससे फायरिंग हो गई। जिसमें पांच छात्राओं के छर्रे लगने से वह घायल हो गई। सूचना पर मुगलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को हिरासत में ले कर घायल छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। घटना की सही जानकारी करने में पुलिस जुटी है।