गर्मी में राहत पाने को पर्यटक स्थलों पर रही भारी भीड़
देहरादून। भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए वीकेंड के दौरान पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की पांच गुना अधिक भीड़ बढ़ गई। पर्यटक स्थलों के रूट में दिन भर रेंग-रेंगकर वाहन गुजरते रहे। कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके बावजूद यात्रियों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पानी में छलांग लगाई और चैन की सांस ली। शहर से सटे सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी और लच्छीवाला नेचर पार्क में सुबह से पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सहस्त्रधारा में दो किलोमीटर पहले से जाम लगने लगा। दिन भर वाहनों रेंग-रेंगकर गुजरते रहे। करीब चार हजार पर्यटकों ने वहां पहुंचकर पानी में छलांग लगाई। खूब मौजमस्ती कर पर्यटकों ने आपस में आनंद लिया। इस दौरान सहस्त्रधारा के सभी कैफे और होटल में दिन भर भीड़ लगी रही। वहीं कुछ लोगों ने जंगल के किनारे बैठकर घर से लाए खानेपीने के सामान के साथ पिकनिक मनाई। लच्छीवाला में आम दिनों में करीब 700 पर्यटक आते हैं। रविवार को वहां 3,500 से अधिक पयर्टक पहुंचे। पयर्टकों ने वहां मौजूद नदी में तैर कर गर्मी से राहत पाई। बच्चों ने वहां मौजूद झूलों में खूब खेला। पर्यटकों ने पिकनिक मनाकर खूब मौज मस्ती की। वहीं गुच्चुपानी में पहुंचकर पर्यटकों ने नदी के पानी में खूब नहाया। लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क में इन दिनों रोजाना 700 से अधिक पर्यटक पहुंच रहे है। जबकि वीकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो जाती है।