Aaj Ki Kiran

गन्ने की फसल पर चोटी बेधक कीटों का प्रकोप बढ़ा

Spread the love

गन्ने की फसल पर चोटी बेधक कीटों का प्रकोप बढ़ा
रुद्रपुर। गर्मी के बढ़ते ही गन्ने की फसल पर चोटी बेधक कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। यह सूंडी गन्ने की पत्ती की निचली सतह पर बैठकर फसल को नुकसान पहुंचा रही है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।फसल पर कीट के हमले की जानकारी मिलते ही गन्ना विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। देहरादून से आईं केंद्रीय टीम जिले में सर्वे कर रही है। लगातार बढ़ती गर्मी में कीट लगने से गन्ने की पैदावार पर भी असर पड़ सकता है। जिले में पिराई सत्र 2024 के लिए जिले के किसानों ने फरवरी माह से गन्ने की बुवाई की थी। इस बार फसल पर अभी से चोटी बेधक ;टाप बोररद्ध कीट ने हमला कर दिया है। गन्ने की प्रथम एवं द्वितीय पीढ़ी से ही कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। फसल पर कीट के हमले की जानकारी मिलते ही गन्ना विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन का कहना है कि मौसम में गर्मी बढ़ने से चोटी बेधक कीट लगने का खतरा रहता है। कीट के हमले से गन्ने के पौधे की बढ़वार रुक जाती है। इसका असर पैदावार पर पड़ता है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि खेत में खड़े गन्ने के पौध में कीटों के अंडे या सुंडियां दिखाई दें तो उससे प्रभावित पत्तियों को तोड़ कर नष्ट कर दें। इससे इस कीट की सुंडी गन्ने के पौधे की गोफ में नहीं घुस सकें तथा अगली पीढ़ी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *