गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने से लदे खडे वाहन
अधिकारियों ने एक-दो दिन में सामान्य स्थिति होने का दिया आश्वासन
अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा )
अमृत विचार : त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल द्वारा संचालित मुंशीगंज गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ने की तौल धीमी गति से होने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया । किसानों का आरोप था कि धीमी गति से तोल होने पर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल द्वारा एक साथ अधिक परचिया भेजने के कारण मुंशी गंज केंद्र पर भारी संख्या में किसान अपने गन्ने से भरे वाहन लेकर पहुंचे | सूचना पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह केंद्र पर पहुंचे तथा चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) आनंद कुमार सिंह से वार्ता की उन्होंने बताया कि वर्षा के दौरान चीनी मिल को गन्ना न मिलने पर इंडेंट बढ़ा दिया गया था । इस कारण चीनी मिल तथा गन्ना केंद्रों पर गन्ना लाने वाले किसानों की संख्या बढ़ गई है 1 या 2 दिन में सामान्य हो जाएगी तथा किसानों के अफरा तफरी के माहौल को
किसान नेता प्रीतम सिंह तथा चीनी मिल के गन्ना अधिकारी अमित चौधरी ने समस्त किसानों के वाहन अपने सामने टोकन नंबर के आधार पर गन्ना तुलवा कर खाली कराए तथा समस्त किसानों ने संतोषजनक ढंग से अपना गन्ना आपूर्ति किया तथा जोनल प्रभारी अनिल डोगरा ने किसानों से अनुरोध किया कि सभी किसान अपने नंबर पर ही गन्ने की आपूर्ति करें अव्यवस्था न फैलाए। गन्ना अधिकारी अमित चौधरी ने किसानों से कहा कि किसान गन्ना आपूर्ति में थोड़ा धैर्य से काम ले सभी किसानों के गन्ने की आपूर्ति करा कर ही मुंशीगंज केंद्र को बंद किया जाएगा इस दौरान सुपरवाइजर हिमांशु चौहान, प्रशांत कुमार, तथा गोदाम प्रभारी शुभम चौधरी, तथा किसान बलराम सिंह ,जसवीर सिंह ,विपिन कुमार ,दिनेश कुमार, अशोक कुमार चौधरी , वीर सिंह, अमित कुमार, विपिन कुमार ,देवेंद्र सिंह ,,संजीव कुमार, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे
