हल्द्वानीः प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगलपडाव हल्द्वानी मे गणेश महोत्सव में नटराज नृत्य कला केंद्र द्वारा आयोजित कार्यकम मे हल्द्वानी के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया। कार्यकम मे श्री राम चंद्र स्तुति, गणपति स्तुति एकदंत तु गजमुखा , विघ्नविनासक मोरया पर सभी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। हल्द्वानी की पूर्व मेयर श्रीमती रेणु अधिकारी द्वारा सभी कलाकारो को पुरुस्कृत किया गया। अंत मे नटराज नृत्य कला केंद्र की निदेशिका वन्दना शर्मा ने सभी अतिथियों, कलाकारो व प्रतिभागियो का सफल कार्यकम के लिए आभार जताया।